भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
साँझ सुरमयी
क्या आपके पास इस पुस्तक के कवर की तस्वीर है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
रचनाकार | रंजना वर्मा |
---|---|
प्रकाशक | |
वर्ष | |
भाषा | हिन्दी |
विषय | |
विधा | |
पृष्ठ | |
ISBN | |
विविध |
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
इस पुस्तक में संकलित रचनाएँ
- हैं हवाएँ लिख रहीं फिर प्रीति के पैग़ाम / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- कन्हैया साँवरे तेरा हुआ ये दिल दिवाना है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- कभी मत सोचना साजन हिया से दूर जाने की / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- तितली भेजे रोज़ सन्देशा भँवरे गुनगुन गायें / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- यकीं तुमको न हो शायद/ साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- आदि शक्ति जगदम्ब भवानी / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- सलोना रूप मैया का/ साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- जीवन साँझ हुई/ साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- प्यारे प्राण पखेरू उड़ जा / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- एक दीप माटी का आकर मेरे द्वारे पर रख जाना / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- खोल अम्बर का झरोखा झाँकता है रवि / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- मन व्याकुल हो तुझे पुकारे आ जा नन्ददुलारे / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- श्याम गगन मण्डल में जब हँसें सितारे / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- दिनों बाद आज हुई रात बहुत काली है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- चलो आज फिर गांव के गीत गायें / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- कोई चिट्ठी चलो अब फिर तुम्हारे नाम लिखें / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- सलोने साँवरे आ जा तुझे ये दिल बुलाता है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- सलोने श्याम अब तो आ हुई रीती सखी तेरी / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- जीवन की हैं लम्बी रातें सपना रहा अधूरा मेरा / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- ओ पिया प्यार के बोल तो बोल दे / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- धरती का भी दिल होता है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- मन को भरमाती अनुराग की चुभन / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- आँखों मे पलता यादों का मोती है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- है ये वादा हमारा सजन से / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- फिर कलियों ने फूल फूल ने मधुरस छलकाया / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- आज न जाने क्यों मन मेरा मरा मरा सा है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- ए मेरे जीवन के पंछी एक बार तो मधुमय बोल / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- तुम हो पहली किरन सूर्य की मैं पर एक सुबह का तारा / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- विरद श्याम प्यारे निभाते नहीं क्यों / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- हे शिव शम्भु ईश अवतारी / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- उर आँगन के द्वार खड़ा जो मन का मीत न जा पायेगा / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- लगे हैं बौर आमों के रँगीली आ गयी होली / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- मची ब्रज की गलियों में कीच साँवरा खेल रहा होली / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- श्याम यमुना तट आ जाना / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- याद प्रसून जहाँ खिलते वह सूखी डाली है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- एक बार फिर आओ साथी हिलमिल प्यार करें / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- दृग खुले दिल मिले चेतना खो गयी / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- बेटी तो बेटी होती है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- क्या सोचें क्या खोया पाया हमने गुजरे सालों में / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- ये तेरा सच ये मेरा सच ये सच बड़ा अजीब है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- इसकी सुषमा निज कर से संसृति ने स्वयं सँवारी है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- जी चाहे उड़ जाऊँ नभ में / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- तुम थे अपने साथ तो अपना घर घर लगता था / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- भरे कण्ठ से भी जरा गुनगुनाये / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- जब जागेगा भाईचारा बढ़े हृदय में निर्मल प्यार / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- दूर तक फैला हुआ मरु का समंदर है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- दो तुम्हारे नयन दो हमारे नयन / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- झुग्गी झो पीढ़ियों ने डाल दिया डेरा है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- मन की भावभूमि पर स्वप्नों का त्यौहार मने / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- आओ चलें क्षितिज के पार / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- यूँ तो हर नगर डगर खुशियों का रेला है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- रुत बदल रही है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- आज फिर इंद्रधनुष आसमान में निकला / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- कहें नयन जो बोल नयन सब पढ़ लेंगे / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- बहुत दिनों के बाद मिली है घर से माँ की चिट्ठी / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- बढ़ता चल राहों के साथी जब तक राह चले / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- ठहर जाओ चन्दा रुको तो सितारों / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- तुम कह दो तो / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- जब यह दुनियाँ वसुधा अञ्चल में सोती है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- जीवन के इस लंबे पथ पर मन का साथ तुम्हारे पाया / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- आज प्रिय के प्यार से यह मांग लूँ भर / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- सुनो साँवरे प्यार तुम्हारा जब से आन बसा दिल मे / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- भव पार लगा दो हमें घनश्याम कन्हैया / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- वतन हमारा एक है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- युगल चरण थक गये राह पर इतना अधिक चली / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- देश की मेरे सुबह अनोखी कितनी प्यारी शाम है / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा
- बातें तुम्हें सुनानी नयी पुरानी हैं / साँझ सुरमयी / रंजना वर्मा