भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
रुस्तम
Kavita Kosh से
रुस्तम
जन्म | 1955 |
---|---|
उपनाम | रुस्तम सिंह |
जन्म स्थान | |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
किशोरों के लिए कविताओं के एक संग्रह सहित पाँच कविता-संग्रह। | |
विविध | |
पाँच साल सेना में अफ़सर रहे। राजनीतिक परिवर्तनों पर अपने गम्भीर लेखों के लिए चर्चित। अंग्रेज़ी, तेलुगु, मराठी, मलयाली, पंजाबी, स्वीडी, नौर्वीजी तथा एस्तोनियाई भाषाओं में कविताएँ अनूदित। नॉर्वे के प्रसिद्ध कवियों उलाव हाउगे व लार्श अमुन्द वोगे की कविताओं का हिन्दी में अनुवाद। | |
जीवन परिचय | |
रुस्तम / परिचय |
कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ
- फ़ाइलें / रुस्तम
- बरामदे / रुस्तम
- छोटी-सी गिलहरी / रुस्तम
- फिर भी हम ढूँढते हैं / रुस्तम
- कोई जवाब नहीं मिलेगा / रुस्तम
- सब-कुछ तैयार है हमारे लिए / रुस्तम
- कैसे ज़िन्दा रहता होगा / रुस्तम
- टोहाना-1989 / रुस्तम
- या वे केवल रातें हैं / रुस्तम
- अपनी-अपनी गति / रुस्तम
- उसकी क्या कहें / रुस्तम
- इसी पुराने घर को / रुस्तम
- हाँ, मैं तुम्हारा बच्चा हूँ / रुस्तम
- ऐसे तो नहीं जाने दूँगा / रुस्तम
- सब दरवाज़े बन्द हैं / रुस्तम
- मुझ पर रहम कर / रुस्तम
- कुछ शब्द / रुस्तम
- अब, इस वक़्त, यहाँ / रुस्तम
- प्रेम मिलने के साथ / रुस्तम
- गुलाब भी थे / रुस्तम
- नीली गली में / रुस्तम
- मेरी आँखों में / रुस्तम
- हवा आती है और जाती है / रुस्तम
- शहर - 3 / रुस्तम
- शहर - 4 / रुस्तम
- चट्टान / रुस्तम
- भूरी चट्टान के भीतर / रुस्तम
- कल्पना में अस्थिर जीवन / रुस्तम
- दर्पण तुम्हारे बिना / रुस्तम
- श्वेत पत्थर पर / रुस्तम
- मुझ से दूर होता जा रहा है / रुस्तम
- रोशनियों की लड़ी है / रुस्तम
- बिम्ब थक भी जाते हैं / रुस्तम
- पुरखे / रुस्तम
- सुगन्धें / रुस्तम
- तुम नहीं हो / रुस्तम
- तुम ही तोड़ गए थे / रुस्तम
- हवा / रुस्तम
- तब भी, इस बाहुल्य में / रुस्तम
- इस रात / रुस्तम
- प्रेम / रुस्तम
- अन्ततः वे सब / रुस्तम
- इसी बिन्दु पर / रुस्तम
- ऐसा लग रहा है / रुस्तम
- शाम - 1 / रुस्तम
- तुम्हारे नहीं होने / रुस्तम
- मैंने छोड़ने पर सोचा है / रुस्तम
- भय - 1 / रुस्तम
- मुझे याद दिलाओ / रुस्तम
- काँपते हुए / रुस्तम
- चेहरा / रुस्तम
- आज फिर मैंने / रुस्तम
- तुम चली जाती थीं / रुस्तम
- नीला / रुस्तम
- स्वाँग / रुस्तम
- सम्बन्ध / रुस्तम
- शहर नया था / रुस्तम
- नदी / रुस्तम
- लोग सपनों की बातें करते थे / रुस्तम
- लोग मिलते थे / रुस्तम
- क्योंकर तुमने? / रुस्तम
- बच्चे / रुस्तम
- सूर्य में से / रुस्तम
- सिर्फ़ एक पत्ते पर / रुस्तम
- पत्ते की शिराएँ / रुस्तम
- पत्ते की शिराओं में / रुस्तम
- नीम के पत्ते / रुस्तम
- कऊआ उदास था / रुस्तम
- कभी-कभी ऐसा लगता है / रुस्तम
- तुम थक जाते हो जीवन से / रुस्तम
- समुद्र - 2 / रुस्तम
- समुद्र - 3 / रुस्तम
- समुद्र - 4 / रुस्तम
- पिता / रुस्तम
- एक जीवन तुम जीना चाहते थे / रुस्तम
- कुछ चीज़ें छोड़ देना चाहता था / रुस्तम
- रात घिर चुकी थी / रुस्तम
- गाय / रुस्तम
- धीरज / रुस्तम
- तरक़ीब / रुस्तम