Last modified on 23 जनवरी 2020, at 23:21

बालस्वरूप राही

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 23 जनवरी 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बालस्वरूप राही
बालस्वरूप राही.jpg
जन्म 16 मई 1936
निधन
उपनाम
जन्म स्थान तिमारपुर, दिल्ली, भारत
कुछ प्रमुख कृतियाँ
मेरा रूप तुम्हारा दर्पण, जो नितांत मेरी है (तीनों गीत-संग्रह) । राग-विराग (’चित्रलेखा’ के आधार पर ऑपेरा)। दादी अम्माँ मुझे बताओ, जब हम होंगे बड़े, बंद कटोरी मीठा जल, हम सबसे आगे निकलेंगे, गाल बने गुब्बारे, सूरज का रथ (बाल-गीत-संग्रह)। राही को समझाए कौन (ग़ज़लें)।
विविध
--
जीवन परिचय
बालस्वरूप राही / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/{{{shorturl}}}

रचना संग्रह

गीत

ग़ज़लें

बालगीत