भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
श्रीप्रसाद
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:13, 20 फ़रवरी 2017 का अवतरण
श्रीप्रसाद
जन्म | 05 जनवरी 1932 |
---|---|
निधन | 12 अक्तूबर 2012 |
जन्म स्थान | पराना गांव, आगरा, उत्तर प्रदेश, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
मेरा साथी घोड़ा, खिड़की से सूरज, आ री कोयल, अक्कड़ बक्कड़ का नगर, चिड़ियाघर की सैर, फूलों के गीत, तक तक धिन, झिलमिल तारे, खेलो और गाओ, गुड़िया की शादी, आँगन के फूल, भारतगीत, गीत बचपन के | |
विविध | |
प्रख्यात बाल साहित्यकार। बच्चों के लिए 500 से अधिक कहानियों व 5000 से अधिक कविताओं व नाटकों का सृजन किया। बाल साहित्य भारती सम्मान (1995) सहित अनेकों सम्मानों व पुरस्कारों से विभूषित। | |
जीवन परिचय | |
श्रीप्रसाद / परिचय |
पुस्तकें
बाल कविताएँ
- सुबह / श्रीप्रसाद
- दीवाली दीप / श्रीप्रसाद
- हाथी चल्लम-चल्लम / श्रीप्रसाद
- बड़ा मजा आता / श्रीप्रसाद
- मुर्गे की शादी / श्रीप्रसाद
- बिल्ली का जुकाम / श्रीप्रसाद
- बड़ी बुआ / श्रीप्रसाद
- दही-बड़ा / श्रीप्रसाद
- सौ हाथी नाचें / श्रीप्रसाद
- भारत अपना देश / श्रीप्रसाद
- इंद्रधनुष / श्रीप्रसाद
- आग / श्रीप्रसाद
- सुंदर बरसात / श्रीप्रसाद
- मेरा साथी घोड़ा / श्रीप्रसाद
- सिर ताने सीना ताने / श्रीप्रसाद
- चेहरा / श्रीप्रसाद
- मेरे मुरगे / श्रीप्रसाद
- नन्ही सानो / श्रीप्रसाद
- कुट्टी-मिल्ली / श्रीप्रसाद
- मैं हूँ जोकर / श्रीप्रसाद
- घोंसला बनाया / श्रीप्रसाद
- बिल्लू का ब्याह / श्रीप्रसाद
- आ री कोयल / श्रीप्रसाद
- दुनिया को चमकाये चाँद / श्रीप्रसाद
- गुड़िया / श्रीप्रसाद
- अगर सुबह भी / श्रीप्रसाद
- चिड़िया और शिकारी / श्रीप्रसाद
- तिरंगा / श्रीप्रसाद
- रामनगर से नानी आईं / श्रीप्रसाद
- लोरी / श्रीप्रसाद
- धम्मक धम्मक धम / श्रीप्रसाद
- ताकधिना / श्रीप्रसाद
- एक सपना / श्रीप्रसाद
- अगर / श्रीप्रसाद
- बिलकुल हारे / श्रीप्रसाद
- मुरगा और सूरज / श्रीप्रसाद
- सौ बच्चों ने / श्रीप्रसाद
- अच्छा होता / श्रीप्रसाद
- मैं पर्वत हूँ / श्रीप्रसाद
- झरना / श्रीप्रसाद
- रेल / श्रीप्रसाद
- म्याऊँ-म्याऊँ / श्रीप्रसाद
- आकाश / श्रीप्रसाद
- पानी / श्रीप्रसाद
- अच्छा मुन्ना, गंदा मुन्ना / श्रीप्रसाद
- कान बड़े होते / श्रीप्रसाद
- कमरे के आले-आले में / श्रीप्रसाद
- एक परी है / श्रीप्रसाद
- आता है कौन / श्रीप्रसाद
- शोर मचाते बच्चे / श्रीप्रसाद