भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आनन्द बल्लभ 'अमिय'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:23, 15 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKParichay |चित्र= |नाम=आनन्द बल्लभ 'अमिय' |उपनाम= |जन्म=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
आनन्द बल्लभ 'अमिय'
© कॉपीराइट: आनन्द बल्लभ 'अमिय'। कविता कोश के पास संकलन की अनुमति है। इन रचनाओं का प्रयोग आनन्द बल्लभ 'अमिय' की अनुमति के बिना कहीं नहीं किया जा सकता।
क्या आपके पास चित्र उपलब्ध है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
जन्म | 13 सितम्बर1988 |
---|---|
जन्म स्थान | अल्मोड़ा, उत्तराखंड |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
आनन्द बल्लभ 'अमिय' / परिचय |
कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ
- हम अँधेरों में दिये बन जाएँगे / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- हम सूरज मुट्ठी में लेकर / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- वृक्ष मैं नीरव विपिन का / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- सुनो पंछी सरीखे मन / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- भिन्न हैं प्रारब्ध सबके / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- हम भौतिकता में डूबे तो / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- बचालो मुझे मैं हिमालय तुम्हारा / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- कौन थे मेरे लिये तुम / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- प्रेम का व्यापार कर / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- बेटियों को दीजिए सम्मान / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- ठूँठ के संघर्ष की गाथा अनूठी है / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- भारत तुम्हें पुकार रहा है / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- व्यसन की है कामना क्यों / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- यह जीवन आस तजो न सखे / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- मैं नियति हूँ मुझे यों न छेड़ो अरे! / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- आकुल मन की पीर न समझी / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- मेरे घर की बालकनी में / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- मृत्यु अटल है तो क्या हम सब हारें जीवन दर्शन / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- हे! भारत विश्वास न तजना / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- हम तपस्वी हैं अरण्यक / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- आस दीपक जलाओ सखे / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- चक्रधर! वंशी तजो / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- प्रथम अर्चिका अंशुमान की / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- हम खरे हैं खरे ही रहेंगे सदा / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- जीत से हर हाल में तकरार है / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- सिद्ध प्रयोजन नहीं हुआ तो हार नहीं हो जाती है। / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- रोको इस आँधी को दीपक बुझे जा रहे हैं / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- मुख सना नवनीत से / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- अभी छोर पर तुम रहो मौन धारे / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- पीड़ाओं की करुण कहानी / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- पुष्प बोगनबेलिया महके तुम्हारी याद देकर / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- प्यास प्यासी ही हमारी रह गई / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- एक योगी सहज योग साधे हुये / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- संवेदना का तार हूँ, मधुरे! तुम्हारा प्यार हूँ / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- शंभु बाबा से वर में तुम्हें पाएँगे / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- हम राही हैं कठिन डगर के / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- वर्तिका-सा जल रहा था / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- दुपहरी के मौंन हैं स्वर / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- चल उठा बंदूक साथी / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- दूर बाँज के जंगल में / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- स्वप्न देखने में हरिया अब, हुआ बहुत ही माहिर / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- बदल रहा परिवेश गाँव का / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- कहाँ मानते ढोर / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- राघवेन्द्र राज्य में सुधर्म का विरोध है / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- प्रथम अर्चिका मंद-मंद गति / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- अक्सर लौट आता हूँ पहाड़ / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- मेरे ताप से झुलसी हरसिंगार / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- पुण्य कर्म का ही हो वंदन / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- दादुरों की बोलियाँ फुहार सरसा रही / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
- पुचकार दे, दुलार दे, माँ हंसवाहिनी तू / आनन्द बल्लभ 'अमिय'