भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शमशाद इलाही 'शम्स'
Kavita Kosh से
शमशाद इलाही अंसारी
www.kavitakosh.org/seansari
www.kavitakosh.org/seansari
जन्म | 16 जनवरी 1966 |
---|---|
उपनाम | शम्स |
जन्म स्थान | कस्बा मवाना, ज़िला मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत |
कुछ प्रमुख कृतियाँ | |
विविध | |
जीवन परिचय | |
शमशाद इलाही अंसारी/ परिचय | |
कविता कोश पता | |
www.kavitakosh.org/seansari |
<sort order="asc" class="ul">
- जाने क्यूँ लोग ख़त लिख़ना भूल जाते हैं / शमशाद इलाही अंसारी
- वो मुझसे अपनी हस्ती छुपाता क्यों है / शमशाद इलाही अंसारी
- चाँद / शमशाद इलाही अंसारी
- हम जिएँगे साथी! / शमशाद इलाही अंसारी
- प्रेस में बैठ कर / शमशाद इलाही अंसारी
- हवाई जहाज़ / शमशाद इलाही अंसारी
- नववर्ष पर्व पर / शमशाद इलाही अंसारी
- बरसातें / शमशाद इलाही अंसारी
- मेरठ मेडिकल कालिज / शमशाद इलाही अंसारी
- तारा / शमशाद इलाही अंसारी
- वेदना / शमशाद इलाही अंसारी
- दूर ब्याबाँ जंगल में / शमशाद इलाही अंसारी
- भुनगा / शमशाद इलाही अंसारी
- फिर कब मिलोगे? / शमशाद इलाही अंसारी
- आत्माव्लोकन / शमशाद इलाही अंसारी
- इतिहास के ठग / शमशाद इलाही अंसारी
- जवाब दो कामरेड / शमशाद इलाही अंसारी
- मौत / शमशाद इलाही अंसारी
- काम बहुत हैं करने को बस यही काम न करो / शमशाद इलाही अंसारी
- कुछ हर-भरे नज़ारे आँखों मे भर कर लाना / शमशाद इलाही अंसारी
- तू एक बार मेरे इश्क से रु-ब-रु हो जा / शमशाद इलाही अंसारी
- जाने क्यूँ मुझे अपना चेहरा धुंधला लगता है / शमशाद इलाही अंसारी
- मुन्नु रानी / शमशाद इलाही अंसारी
- ज़िन्दगी में जब भी रात भर भर आई है / शमशाद इलाही अंसारी
- देखो प्रिय जब मैं घर आँऊ तुम मुझे वो पान खिलाना / शमशाद इलाही अंसारी
- पूछ्ता हूँ खु़द से मैं, मेरा दिलबर कैसा होगा / शमशाद इलाही अंसारी
- तुम कब जानोगे? / शमशाद इलाही अंसारी
- सुना है ख़ूब बँटती है दौलत, रमज़ान के महीने में / शमशाद इलाही अंसारी
- चलो सनम इस दुनिया को अब और ख़ूबसूरत बना दें / शमशाद इलाही अंसारी
- तन्हाईयों का और एक दिन, तेरे बिन बीत गया / शमशाद इलाही अंसारी
- मैं सोचता रहा रात भर, वो क्या सोचता होगा / शमशाद इलाही अंसारी
- मेरे क़रीब से जो एक शख़्स अभी ग़ुजरा है / शमशाद इलाही अंसारी
- पत्थर / शमशाद इलाही अंसारी
- पीड़ा / शमशाद इलाही अंसारी
- प्रवासी विवशताएँ / शमशाद इलाही अंसारी
- पहले दोस्ती तो करो प्यार-व्यार फ़िर करना / शमशाद इलाही अंसारी
- फ़िर से बना लिया खु़द को कोरा काग़ज़ मैंने / शमशाद इलाही अंसारी
- नई कोई सरगम, कोई फ़साना, कभी मल्हार लगे / शमशाद इलाही अंसारी
- चुपक-चुपके आकर ऐसे ख़्वाब सजाया है उसने / शमशाद इलाही अंसारी
- कुत्ते / शमशाद इलाही अंसारी
- ब्यान-ए-जुदाई मेरा मश्ग़ला नहीं है दिलबर / शमशाद इलाही अंसारी
- सारी दुनिया के आगे इकरार करते हो / शमशाद इलाही अंसारी
- मुखा़तिब हो मुकाबिल नहीं होती / शमशाद इलाही अंसारी
- तपते हए सहरा में शज़र का साया-सा लगा / शमशाद इलाही अंसारी
- गुज़री शब बारहा उसने खु़द को सजाया होगा / शमशाद इलाही अंसारी
- बहारों ने बनाई हैं शराबें शबनम की / शमशाद इलाही अंसारी
- तू कभी आ मुझे मिल ज़रा देख जी भर कर / शमशाद इलाही अंसारी
- तेरी कैसे गुज़र होगी तेरी कैसे बसर होगी / शमशाद इलाही अंसारी
- तू मेरा कौन सा ख़ु़दा है ज़रा नाम तो बता दे / शमशाद इलाही अंसारी
- न जाने उसे अब क्या-क्या होता है / शमशाद इलाही अंसारी
- बात करनी उससे आसान न थी / शमशाद इलाही अंसारी
- जाने कब-कब किस-किस ने कैसे-कैसे तरसाया मुझे / शमशाद इलाही अंसारी
- रेत के बाँध से तू न कोई उम्मीद रख / शमशाद इलाही अंसारी
- इस घुप्प अन्धेरी-सी रात में सुरमई-सा उजाला कर गयी वो / शमशाद इलाही अंसारी
- क्षणिकाएँ-1 / शमशाद इलाही अंसारी
- क्षणिकाएँ-2 / शमशाद इलाही अंसारी
- फुटकर शेर-1 / शमशाद इलाही अंसारी
- फुटकर शेर-2 / शमशाद इलाही अंसारी
- मैं दुआएँ किससे माँगू सुनने वाला यहाँ कोई तो हो / शमशाद इलाही अंसारी
- बिजली की तरह तेरी रुह से गु़ज़र जाऊँगा / शमशाद इलाही अंसारी
- शव धर्म / शमशाद इलाही अंसारी
- बीज वृक्ष / शमशाद इलाही अंसारी
- क्षणिकायें-3 / शमशाद इलाही अंसारी
- फ़ेसबुक से रुष्ट एक कवि / शमशाद इलाही अंसारी
- तेरा मेरा भारत- महान / शमशाद इलाही अंसारी
- पैग़ाम-ए-मौहब्बत / शमशाद इलाही अंसारी
- तेरा तसव्वुर तेरी ख़व्वाईश रखता हूँ / शमशाद इलाही अंसारी
- अजीब तरीका था उसका प्यार करने का / शमशाद इलाही अंसारी
- कभी उम्र कभी वज़न ये बताओ कि क्या हो तुम / शमशाद इलाही अंसारी
- प्रार्थना / शमशाद इलाही अंसारी
- कैसी स्याह रात गई अब सवेरा लगता है / शमशाद इलाही अंसारी
- गली-गली अजब तमाशा हो गया है / शमशाद इलाही अंसारी
- काश कि माहौल इतना ही साज़ग़ार हो जाता / शमशाद इलाही अंसारी
- वो बात कर रहा था बहुत शौक़ से / शमशाद इलाही अंसारी
- भरी दोपहर में वो कोई ख़्वाब देखता था / शमशाद इलाही अंसारी
- जब बेटी घर से विदा हो जाएगी... / शमशाद इलाही अंसारी
- जिज्ञासा / शमशाद इलाही अंसारी
- जीवन / शमशाद इलाही अंसारी
- जीवन की चाबी / शमशाद इलाही अंसारी
- तुम आओगे..!! / शमशाद इलाही अंसारी
- नीला रंग / शमशाद इलाही अंसारी
- आ मुझे प्यार कर... / शमशाद इलाही अंसारी
- इंसान / शमशाद इलाही अंसारी
- एक थैली बूँदी... / शमशाद इलाही अंसारी
- ऐ...सुन ज़रा...!!! / शमशाद इलाही अंसारी
- कविता में कितने क..?? / शमशाद इलाही अंसारी
- सच बता कि गाता क्यों है ? / शमशाद इलाही अंसारी
- ये अख़बार अब और किस काम आएगा / शमशाद इलाही अंसारी
</sort>