मेरे गीत समर्पित उसको
रचनाकार | कमलेश द्विवेदी |
---|---|
प्रकाशक | अयन प्रकाशन, नई दिल्ली |
वर्ष | 2015 |
भाषा | |
विषय | |
विधा | |
पृष्ठ | |
ISBN | |
विविध |
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
इस पुस्तक में संकलित रचनाएँ
- मेरे गीत समर्पित उसको (गीत) / कमलेश द्विवेदी
- तुझसे विनती करूँ लेखनी / कमलेश द्विवेदी
- माँ का प्यार नहीं है / कमलेश द्विवेदी
- जो गीत तुम्हारे लिए लिखे / कमलेश द्विवेदी
- तुम ही तुम हो लाखों में / कमलेश द्विवेदी
- मैं पत्थर था मैं पत्थर हूँ / कमलेश द्विवेदी
- मन पर अधिकार तुम्हारा है / कमलेश द्विवेदी
- आज तुम्हारा अलबम देखा / कमलेश द्विवेदी
- जो तुमसे प्यार न करता मैं / कमलेश द्विवेदी
- फूल तुम्हारी राह में / कमलेश द्विवेदी
- आओ हम बात करें / कमलेश द्विवेदी
- नेह-नदी / कमलेश द्विवेदी
- गीत ख़ुशी के गाये जा / कमलेश द्विवेदी
- इतना तो विश्वास करो / कमलेश द्विवेदी
- महके चमन हमारा / कमलेश द्विवेदी
- तेरे अधरों की चौपाई / कमलेश द्विवेदी
- पूरी कहो कहानी / कमलेश द्विवेदी
- मुझको मेरा गीत मिल गया / कमलेश द्विवेदी
- क्या है मुझको यार बता / कमलेश द्विवेदी
- किससे दर्द कहें / कमलेश द्विवेदी
- मन करता है मैं रूठूँ / कमलेश द्विवेदी
- तुम उससे प्यार नहीं करना / कमलेश द्विवेदी
- अब तक केवल उसे जिया है / कमलेश द्विवेदी
- दिल हम कभी न तोड़ें / कमलेश द्विवेदी
- उससे दिल की कह ही डाली / कमलेश द्विवेदी
- हम न अभी तक कह पाये हैं / कमलेश द्विवेदी
- कितनी प्रीत हमारी गहरी / कमलेश द्विवेदी
- तुम ही मेरा जीवन हो / कमलेश द्विवेदी
- मुझको तुमसे प्यार नहीं है / कमलेश द्विवेदी
- आख़िरकार मामला क्या है / कमलेश द्विवेदी
- तुम जीते हम हारे / कमलेश द्विवेदी
- मैंने दिल का प्रश्न किया तो / कमलेश द्विवेदी
- हुये तुम क्यों इतने मजबूर / कमलेश द्विवेदी
- रोज़ सवेरे / कमलेश द्विवेदी
- सोलह आने तुम दोषी हो / कमलेश द्विवेदी
- मन करता है साथ तुम्हारे / कमलेश द्विवेदी
- बादल छाये हैं / कमलेश द्विवेदी
- दिल में कितनी ही बातें हैं / कमलेश द्विवेदी
- जिसके मन से मन मिल जाता / कमलेश द्विवेदी
- मन ने याद किया है / कमलेश द्विवेदी
- हम पावस के गीत / कमलेश द्विवेदी
- हम हो जाएँ गंगासागर / कमलेश द्विवेदी
- अपने भी बेगाने लगते हैं / कमलेश द्विवेदी
- उससे क्या रिश्ता-नाता है / कमलेश द्विवेदी
- कभी तुम्हारी कॉल न आई / कमलेश द्विवेदी
- अनायास ही इस जीवन में / कमलेश द्विवेदी
- मेरा गीत उदास न होगा / कमलेश द्विवेदी
- पत्र पुराने पाये / कमलेश द्विवेदी
- मन की पुस्तक / कमलेश द्विवेदी
- काबिज़ याद तुम्हारी है / कमलेश द्विवेदी
- केवल वही सगा होता है / कमलेश द्विवेदी
- ये दुनिया दीवानों की है / कमलेश द्विवेदी
- मैं खोया-खोया रहता हूँ / कमलेश द्विवेदी
- सपने ही मेरा जीवन है / कमलेश द्विवेदी
- लाजवाब लिख दूँ मैं / कमलेश द्विवेदी
- कितने गहरे नाते हैं / कमलेश द्विवेदी
- ग़ज़लें तुझे बुलायेंगी / कमलेश द्विवेदी
- आज नहीं तो कल आओगे / कमलेश द्विवेदी
- वो चित्रों से बोल रहा हूँ / कमलेश द्विवेदी
- अपने गीत सुनाता हूँ / कमलेश द्विवेदी
- दो बातें करने को तुमसे / कमलेश द्विवेदी
- दो पल साथ हमारे बैठो / कमलेश द्विवेदी
- मैंने दिल की बात कही / कमलेश द्विवेदी
- और किसी से प्यार न करना / कमलेश द्विवेदी
- तुम मेरे सपनों में आते / कमलेश द्विवेदी
- जो हम सोचें वो तुम सोचो / कमलेश द्विवेदी
- मेरे गीत चले आओ ना / कमलेश द्विवेदी
- जैसे रहती है पावनता / कमलेश द्विवेदी
- हमको दिल से प्यार / कमलेश द्विवेदी
- कब तक यों तोड़ोगे वादे / कमलेश द्विवेदी
- हमने गीत लिखा है / कमलेश द्विवेदी
- अब तक जब संयोग लिखा है / कमलेश द्विवेदी
- कुछ हमने गीत लिखे / कमलेश द्विवेदी
- तुम अपनी ग़ज़ल सुनाओ / कमलेश द्विवेदी
- बचपन की अनुभूति / कमलेश द्विवेदी
- तेरा स्वर कानों में गूँजा / कमलेश द्विवेदी
- तुम नदिया के पार चलो / कमलेश द्विवेदी
- गीतों का उपहार / कमलेश द्विवेदी
- प्रकाश तू ही फैलाती है / कमलेश द्विवेदी
- फिर आये दिन इन्द्रधनुष के / कमलेश द्विवेदी
- पर वो भी तो प्यार करे / कमलेश द्विवेदी
- मैंने अम्बर चूम लिया / कमलेश द्विवेदी
- जाने ये कैसे रिश्ते हैं / कमलेश द्विवेदी
- प्रेम का मुझको अर्थ बताओ / कमलेश द्विवेदी
- मन के गीत लिखूँ मैं / कमलेश द्विवेदी
- कुछ शब्दों में कैसे कह दूँ / कमलेश द्विवेदी
- आज पत्र में लिखता हूँ मैं / कमलेश द्विवेदी
- तुम मुझे छोड़ कर मत जाना. / कमलेश द्विवेदी
- तेरा रूप सलोना / कमलेश द्विवेदी
- तुम पर जो विश्वास किया है / कमलेश द्विवेदी
- तेरी याद दिला जाता है / कमलेश द्विवेदी
- सुबह स्वप्न में देखा मैंने / कमलेश द्विवेदी
- हमने कभी न सोचा था / कमलेश द्विवेदी
- इंतज़ार की हद होती है / कमलेश द्विवेदी
- बादल हो बरसात न हो तो / कमलेश द्विवेदी
- गीत अधूरा रह जायेगा / कमलेश द्विवेदी
- तुम मेरे जीवन में आये / कमलेश द्विवेदी
- तुम कितने अच्छे लगते हो / कमलेश द्विवेदी
- आओ हम तुम प्यार करें / कमलेश द्विवेदी
- मन के गीतों को भी लोग सुनें / कमलेश द्विवेदी
- कितने रिश्तों को ठुकराकर / कमलेश द्विवेदी
- कल तक मुझसे दूर बहुत था / कमलेश द्विवेदी
- जो कभी किसी से नहीं कहा / कमलेश द्विवेदी
- मुझको थोड़ी ख़ुशी मिली / कमलेश द्विवेदी
- अपने गीतों में हम / कमलेश द्विवेदी
- हम करते हैं यही कामना / कमलेश द्विवेदी
- महकाने का वादा करके / कमलेश द्विवेदी
- बोलो अब कैसे बोलूँ मैं / कमलेश द्विवेदी
- कैसे पावस गीत लिखूँ मैं / कमलेश द्विवेदी
- मन पर कैसे कोई काबू पाये / कमलेश द्विवेदी
- फिर स्मृति में आया कोई / कमलेश द्विवेदी
- जाओ-जाओ साथी जाओ / कमलेश द्विवेदी
- अब न कभी भी प्यार करेंगे / कमलेश द्विवेदी
- ग़म के साथ ख़ुशी भी देखो / कमलेश द्विवेदी
- कभी न सोचो / कमलेश द्विवेदी
- कितना मुश्किल है खुश रहना / कमलेश द्विवेदी
- गंगा बहती जाये रे / कमलेश द्विवेदी
- देखो फिर सावन आया है / कमलेश द्विवेदी
- गीत स्वयं बन जायेंगे हम / कमलेश द्विवेदी
- आगे बढ़ना सीख रहा हूँ / कमलेश द्विवेदी
- वो नाराज़ हो गया / कमलेश द्विवेदी
- शब्दों की नइया / कमलेश द्विवेदी
- कोई पेड़ लगाता है / कमलेश द्विवेदी
- रिश्ते-नाते चक्रव्यूह हैं / कमलेश द्विवेदी
- कसे रहो पतवार निरंतर / कमलेश द्विवेदी
- जब तक जड़ से जुड़े रहोगे / कमलेश द्विवेदी
- कितनी अधिक ख़ुशी मिलती है / कमलेश द्विवेदी
- हम बादल हैं / कमलेश द्विवेदी
- सपने तो सपने होते हैं / कमलेश द्विवेदी
- हरा नहीं हो सकता है / कमलेश द्विवेदी
- मुझको यह विश्वास नहीं है / कमलेश द्विवेदी
- समझ न पाये जीवन को गहराई से / कमलेश द्विवेदी
- आज सफ़र से लौटे हैं हम / कमलेश द्विवेदी
- मन चमन हो गया / कमलेश द्विवेदी
- वैसे ही दिन फिर आयेंगे / कमलेश द्विवेदी