{{KKGlobal}}
{{KKRachna
|रचनाकार=मोहम्मद इरशाद अज़ीज़
}}
{{KKPustak
|चित्र=--Jindgi khamosh kahan1.jpg
|नाम=ज़िन्दगी ख़ामोश कहाँ
|रचनाकार=[[मोहम्मद इरशाद]]|प्रकाशक=--सर्जना प्रकाशन, बीकानेर|वर्ष= 20102008
|भाषा=हिन्दी-उर्दू
|विषय=ग़ज़ल
|शैली=--|पृष्ठ=--80|ISBN=978-81- 89303-30-3|विविध=--रचनाकार अब [[इरशाद अज़ीज़]] के नाम से लिखते हैं।
}}
नोट: इस पुस्तक के बाद रचनाकार ने लेखन कार्य के लिए '''[[इरशाद अज़ीज़]]''' नाम चुना।
* [[जीने का हुनर / मोहम्मद इरशाद]]
* [[ रोज़ो शब का मुआमला क्या है / मोहम्मद इरशाद]]* [[ दुनिया में यूँ भी हमने गुज़ारी है ज़िन्दगी / मोहम्मद इरशाद]]* [[रोतों का तुम हँसाओगे अच्छा ख़याल है / मोहम्मद इरशाद]]* [[आप भी मेरी तरह हर ग़म में मुस्कराइये / मोहम्मद इरशाद]]* [[तीरगी अब तो हमें रोशनी सी लगती है / मोहम्मद इरशाद]]* [[थोड़ी सी बेवफाई करली है ज़िन्दगी से / मोहम्मद इरशाद]]* [[सच बोलो मुलाकात हुई क्या / मोहम्मद इरशाद]]* [[तोड़ा है दिल किसने तुम्हारा बता देते / मोहम्मद इरशाद]]* [[तन्हा शुरू किया था जो सफर कैसा है / मोहम्मद इरशाद]]* [[मेरे लिए तू ख़ुद को यूँ ख़ुद से जुदा न कर / मोहम्मद इरशाद]]* [[रखते है इत्तिफाक जब / मोहम्मद इरशाद]]* [[हर पल की तुम बात न पूछो / मोहम्मद इरशाद]]* [[हम ने तो सब के वास्ते / मोहम्मद इरशाद]]* [[अब जा के जिन्दगी को समझने लगा हूँ मैं / मोहम्मद इरशाद]]* [[वक्त के दरिया में बहता जा रहा है आदमी / मोहम्मद इरशाद]]* [[मुझको जीने का इक वो हुनर दे गया / मोहम्मद इरशाद]]* [[ऐ जिन्दगी हम तुमसे मुलाकात करेंगे / मोहम्मद इरशाद]]* [[तन्हा तन्हा रहते हो / मोहम्मद इरशाद]]* [[मंजिले दर मंजिले है फासले दर फासले / मोहम्मद इरशाद]]* [[वो हैं आमादा दिल दुखाने में / मोहम्मद इरशाद]]* [[मैं उनके एतबार के काबिल नहीं रहा / मोहम्मद इरशाद]]* [[आदमी ख़ुद से मिला हो तो गज़ल होती है / मोहम्मद इरशाद]]* [[दिल से अपने गम जमाने का लगाए बैठे हैं / मोहम्मद इरशाद]]* [[तन्हा हूँ ज़िन्दगी के सफर में भी दोस्तों / मोहम्मद इरशाद]]* [[हम से वो पूछते हैं कि क्या है ये ज़िन्दगी / मोहम्मद इरशाद]]* [[गैर भी समझो तो हर गम की दवा करते हैं / मोहम्मद इरशाद]]* [[चढ़ता हुआ दरिया भी उतर जायेगा इक दिन / मोहम्मद इरशाद]]* [[जब भी मिलता है हँस के मिलता है / मोहम्मद इरशाद]]* [[आ गया तुम को भी आख़िर फरेब का इल्मो-हुनर / मोहम्मद इरशाद]]* [[पत्थर हैं लोग सब यहाँ जज़्बात कुछ नहीं / मोहम्मद इरशाद]]* [[उफ ये घुटन और ये अँधेरा अजीब लगता है / मोहम्मद इरशाद]]* [[जब वो मुझसे मिलना आया / मोहम्मद इरशाद]]* [[हमसे कसम हर बात पे खाई नही जाती / मोहम्मद इरशाद]]* [[पुराना किस्सा है फिर भी नया-नया सा है / मोहम्मद इरशाद]]* [[जब तू मुझको छोड़ गया था / मोहम्मद इरशाद]]* [[ज़िन्दगी से हज़ारो शिकवे हैं / मोहम्मद इरशाद]]* [[शाम जब पीने को बैठे याद तेरी आ गई / मोहम्मद इरशाद]]* [[ये सच है कि हरेक से मिलता नहीं हूँ मैं / मोहम्मद इरशाद]]* [[रिश्तों के दायरे तो सिमटते चले गये / मोहम्मद इरशाद]]* [[मैं जिस तरफ गया उधर बेबसी मिली / मोहम्मद इरशाद]]* [[अच्छे हैं हम सुन के तुम बीमार हो गए / मोहम्मद इरशाद]]* [[वो कौन है क्यूँ मुझको फिर सदा देता है / मोहम्मद इरशाद]]* [[दुनिया अब हमज़ात नहीं है / मोहम्मद इरशाद]]* [[कहिये ज़नाब आप किधर के कहाँ के हैं / मोहम्मद इरशाद]]* [[आप किस बात पे मगरूर हो गये / मोहम्मद इरशाद]]* [[आप अपने गमो का हिसाब रखिये / मोहम्मद इरशाद]]* [[ऐ-काश के वो मेरा कभी हमसफर होता / मोहम्मद इरशाद]]* [[ख़ुद में भी तो डूबा कर / मोहम्मद इरशाद]]* [[आयेगा उनका सामने किरदार देखना / मोहम्मद इरशाद]]* [[दुनिया की हर ख़ुशी मुझको मिली है / मोहम्मद इरशाद]]* [[हम दोनों में अच्छा कौन / मोहम्मद इरशाद]]* [[इस बयाबाँ में अपना बन के पुकारे कोई / मोहम्मद इरशाद]]* [[क्या हुआ क्यूँ आपका चेहरा है उतरा हुआ / मोहम्मद इरशाद]]* [[ख़त्म इंसां की यूं ज़िन्दगानी हुई / मोहम्मद इरशाद]]* [[रिश्ता-नाता, प्यार है क्या / मोहम्मद इरशाद]]* [[ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है / मोहम्मद इरशाद]]* [[मालूम है मुझे की चाँद दागदार है / मोहम्मद इरशाद]]* [[आँखों से जो टपके है सितारे लिखो / मोहम्मद इरशाद]]* [[झूठ को यूँ सच बता के मुस्करा दिये / मोहम्मद इरशाद]]* [[कुछ लोग जी रहे हैं वहमों-गुमान में / मोहम्मद इरशाद]]* [[जीने की मैं बात करूँ तो उसको धोखा लगता है / मोहम्मद इरशाद]]* [[हैरत भरी निगाह से देखा न कर मुझे / मोहम्मद इरशाद]]* [[कुछ हादसे हैं जो भुलाये नहीं जाते / मोहम्मद इरशाद]]* [[ज़िक्र मेरा जो बुराई में भी करता होगा / मोहम्मद इरशाद]]* [[इक पल की ज़िन्दगी का हम हिसाब क्या करें / मोहम्मद इरशाद]]* [[सर से मेरे उनका क्या साया गया / मोहम्मद इरशाद]]* [[ख़ामोश कहाँ ज़िन्दगी आवाज़ देती है / मोहम्मद इरशाद]]* [[हर शख़्स तेरे शहर का अपना सा लगे है / मोहम्मद इरशाद]]* [[पेड़ से होकर जुदा पत्ते ने दी है ये दुआ / मोहम्मद इरशाद]]