भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिल से दिल तक / देवी नांगरानी
Kavita Kosh से
दिल से दिल तक
क्या आपके पास इस पुस्तक के कवर की तस्वीर है?
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
कृपया kavitakosh AT gmail DOT com पर भेजें
रचनाकार | देवी नांगरानी |
---|---|
प्रकाशक | |
वर्ष | 2008 |
भाषा | |
विषय | |
विधा | |
पृष्ठ | |
ISBN | |
विविध |
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
- मेरी नब्ज़ छू के सुकून दे / देवी नांगरानी
- परदेसी है वो कोई भटकता है / देवी नांगरानी
- दहशत फैली सड़कों पर / देवी नांगरानी
- नज़र आ रहा है धुआँ ही धुआँ / देवी नांगरानी
- नाज़ो-अदा वो अपनी कैसी दिखा रहा है / देवी नांगरानी
- दिल से दिल तक जुड़ी हुई है ग़ज़ल / देवी नांगरानी
- गिरा हूँ मुंह के बल, ज़ख़्मी हुआ हूँ / देवी नांगरानी
- सदा धूप में साया बनकर चली है / देवी नांगरानी
- बादे-बहार आई, ख़ुशबू-ख़ुमार लाई / देवी नांगरानी
- सीप में मोती पलते हैं / देवी नांगरानी
- अंधेरी डगर, हादसे चल रहे हैं / देवी नांगरानी
- तपती दोपहरी में हरदम छांव चाहे मेरा मन / देवी नांगरानी
- ज़िन्दगी जंग छोटी-सी तो नहीं / देवी नांगरानी
- प्यार की यादगार ताजमहल / देवी नांगरानी
- दर्द नहीं दामन में जिनके / देवी नांगरानी
- ख़ाक हज़ारों बार हुए हो / देवी नांगरानी
- सादगी उसकी इस कदर भाई / देवी नांगरानी
- ये कौन आ गया यहाँ / देवी नांगरानी
- मर गई आस फिर भी ज़िन्दा हूँ / देवी नांगरानी
- बंद पलकों में मेरी सजा रे / देवी नांगरानी
- वो जो उम्र थी यूँ ही ढल गई / देवी नांगरानी
- कुछ न कह कर भी सब कहा मुझसे / देवी नांगरानी
- फकत हूँ देखता पीता कहाँ हूँ / देवी नांगरानी
- याद की डोली उठी थी हर पहर / देवी नांगरानी
- आओ हम तुम ऐसी नगरी में / देवी नांगरानी
- मेरा ईमान सोया है जगा दो / देवी नांगरानी
- कोई आग दिल में लगा गया / देवी नांगरानी
- दाँव पर अपने ही दिल को / देवी नांगरानी
- साथ तन्हाइयों के रहते हैं / देवी नांगरानी
- जान पहचान के वे लोग कहाँ / देवी नांगरानी
- तवील जितना सफर ग़ज़ल का / देवी नांगरानी
- घर से तन्हा जो आप निकलेंगे / देवी नांगरानी
- कहीं कूडे करकट में झूठन है डाली / देवी नांगरानी
- सोच के अंकुर उगेंगे फिर नये / देवी नांगरानी
- सच कहाँ वो बोलता है / देवी नांगरानी
- आदमी को कहाँ ख़ुद की पहचान है / देवी नांगरानी
- बैल कोल्हू का बनता रहा है बशर / देवी नांगरानी
- पुरानी सदी की हूँ मैं इक कहानी / देवी नांगरानी
- ढ़ूँढ़े मिलता नहीं मंज़िलों का निशां / देवी नांगरानी
- अपनी पहचान पा गयी, यारो / देवी नांगरानी
- बढ़ रही हैं चोंचलों की आजकल / देवी नांगरानी
- ख़ामशी में जो अश्क पले / देवी नांगरानी
- दिल न माने कभी तो क्या कीजे / देवी नांगरानी
- हमने पाया तो बहुत कम है / देवी नांगरानी
- ये है पहचान, एक औरत की / देवी नांगरानी
- ख़ुदा तू है कहाँ ये ज़िक्र ही सबकी / देवी नांगरानी
- उजड़ा हुआ है मेरा चमन / देवी नांगरानी
- आमद आमद हुई घटाओं की / देवी नांगरानी
- किसी को किसी से शिकायत न होती / देवी नांगरानी
- गहराइयों में दिल की दुनिया नई बसी है / देवी नांगरानी
- पामाल हो गए सब अरमान कुछ किये बिन / देवी नांगरानी
- कई साज़ों से हमने आज महफल / देवी नांगरानी
- बस्तियाँ भी परेशाँ-सी रहती वहाँ / देवी नांगरानी
- मौन भाषा को हमारी तर्जुमानी दे गया / देवी नांगरानी
- मैं तो साहिल पे आकर रहा ढूँढता / देवी नांगरानी
- मन ही बड़ा अपना दुश्मन है / देवी नांगरानी
- मैं ख़ुशी से रही बेख़बर / देवी नांगरानी
- मुझे दे पाक दिल मौला / देवी नांगरानी
- हो जो तौफीक तो ज़रा देखो / देवी नांगरानी
- तेरी रहमतों की ख़बर नहीं / देवी नांगरानी
- चमन में ख़ुद को ख़ारों से बचाना / देवी नांगरानी
- है जाना पहचाना-सा वो शीशा / देवी नांगरानी
- तैश में जो वो आ गया होगा / देवी नांगरानी
- सच की दौलत जो तुम कमाओगे / देवी नांगरानी
- घर में वो जब आया होगा / देवी नांगरानी
- वैसे तो अपने बीच नहीं है / देवी नांगरानी
- वो दिल ही क्या धड़के न कभी / देवी नांगरानी
- कहाँ हार कर जा रहा है / देवी नांगरानी
- ख़्वाबों को सज़ा दी जाती है / देवी नांगरानी
- झूठ के साथ सच ये कैसे हैं / देवी नांगरानी
- गुलशनों पर शबाब है उसका / देवी नांगरानी
- उम्र बहुत अब जी ली जी ली / देवी नांगरानी
- ख़ुद ही ख़ुद से मात खाती आ रही है / देवी नांगरानी
- शोर दिल में न यूँ मचा होगा / देवी नांगरानी
- वो मासूम ख़्वाहिश भी है याद मुझको / देवी नांगरानी
- कहते हैं रूह जिसको पलकर / देवी नांगरानी
- कब, कहाँ लेकर उड़ी है बारहा / देवी नांगरानी
- तारे गिन गिन के शब परेशां है / देवी नांगरानी
- चमन में भी रहूँ तो क्या / देवी नांगरानी
- जो कुद्रत की इस पर इनायत न होती / देवी नांगरानी
- लोग कहते हैं मैं भी कैसी हूँ / देवी नांगरानी
- तुझसे ऐ दिल, न मैं ख़फा होता / देवी नांगरानी
- यह बेरुख़ी का सिलसिला, अच्छा लगा / देवी नांगरानी
- मुहब्बत की राहों में दुनियां खड़ी है / देवी नांगरानी
- मुझको पागल बना रहे हो तुम / देवी नांगरानी
- अनबन ईंटों में कुछ हुई होगी / देवी नांगरानी
- मुहब्बत की यही तस्वीर किस्मत ने दिखाई है / देवी नांगरानी
- शीशे के मेरे घर के हैं दीवारे-दर सभी / देवी नांगरानी
- बिलोड़ा सोच का सागर / देवी नांगरानी
- उम्र भर की सज़ा बन गई ज़िन्दगी / देवी नांगरानी
- जख़्म दिल का है हर इक हरा आजकल / देवी नांगरानी
- आये हो तुम यहाँ क्यों हाथों में लेके पत्थर / देवी नांगरानी
- ढब हैं अब तो ये मालदारों के / देवी नांगरानी
- ज़िन्दगी के चन्द लम्हे मैं चुरा कर आई हूँ / देवी नांगरानी
- आँसुओं की कहकशां पर / देवी नांगरानी
- इल्म के नाम पर मैं धब्बा हूँ / देवी नांगरानी
- जीवन का है अर्थ अनोखा / देवी नांगरानी
- आईने पे पड़ी जो नज़र, हम तो रो पड़े / देवी नांगरानी
- तुमको बसा लूँ दिल में / देवी नांगरानी
- आलम में गूँजता हुआ तेरा ही नाम है / देवी नांगरानी
- मन को भाती थीं जो सावन की / देवी नांगरानी
- रहे जो ज़िन्दगी भर साथ ऐसा / देवी नांगरानी
- सफर सूए-मंज़िल चला रफ्ता-रफ्ता / देवी नांगरानी
- मात खाकर ज़िन्दगी होगी बसर / देवी नांगरानी
- उसी से रूबरू मैं हो रहा हूँ / देवी नांगरानी
- अब कहाँ ईमान का कुछ दाम है / देवी नांगरानी
- कोई भी सूरत नहीं उनको / देवी नांगरानी
- है कशिश कितनी आबो दानों में / देवी नांगरानी
- न जाने रोज़ कितनी बेबसी बर्दाश्त / देवी नांगरानी
- हादसों के हैं मुकाबिल हौसले / देवी नांगरानी
- तमन्ना ख़ाक होकर जब उड़ेगी / देवी नांगरानी
- बिछड़े हैं उन्हें ढूंढें कैसे / देवी नांगरानी
- दिल जलाने की दिल दुखाने की / देवी नांगरानी
- न करना सोग या मातम / देवी नांगरानी
- मेरे वतन की ऐ हवा, आएगी / देवी नांगरानी