भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यास / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
प्यास / रंजना वर्मा
रचनाकार | रंजना वर्मा |
---|---|
प्रकाशक | साई प्रकाशन, फैज़ाबाद, उ. प्र. |
वर्ष | 2014 |
भाषा | |
विषय | |
विधा | |
पृष्ठ | |
ISBN | |
विविध |
इस पन्ने पर दी गई रचनाओं को विश्व भर के स्वयंसेवी योगदानकर्ताओं ने भिन्न-भिन्न स्रोतों का प्रयोग कर कविता कोश में संकलित किया है। ऊपर दी गई प्रकाशक संबंधी जानकारी छपी हुई पुस्तक खरीदने हेतु आपकी सहायता के लिये दी गई है।
- शिला कोई कहीं टूटी नहीं है / रंजना वर्मा
- पल भर में मेरा प्यार मेहरबान ले गया / रंजना वर्मा
- हमें तन्हाईयाँ औ ग़म मिला है / रंजना वर्मा
- रब से जो भी मिला बुरा न हुआ / रंजना वर्मा
- लोग तो कुछ भी कहा करते हैं / रंजना वर्मा
- किराये के घर मे गुजारा हैं करते / रंजना वर्मा
- सबका दिल से रिश्ता यार / रंजना वर्मा
- अँधेरों में जब तक उजाले रहेंगे / रंजना वर्मा
- आपसे रूठ कर हम किधर जायेंगे / रंजना वर्मा
- खुशियों में किसी की कभी शामिल नहीं रहा / रंजना वर्मा
- ग़म में भी मुस्कायेंगे / रंजना वर्मा
- भुलाया जाता नहीं है मुझ से / रंजना वर्मा
- जरा तरस हम पे खाइये तो / रंजना वर्मा
- लोग ख़्वाबों की महफ़िल सजाते रहे / रंजना वर्मा
- शबे हिज्र को तुम हवा तो न दोगे / रंजना वर्मा
- मुहब्बत कोई अफ़साना नहीं है / रंजना वर्मा
- तू कभी पास न आया साक़ी / रंजना वर्मा
- तेरी दुनियाँ बड़ी निराली है / रंजना वर्मा
- गला भी प्यास का चटका नहीं है / रंजना वर्मा
- आप का ही खयाल है अब तो / रंजना वर्मा
- जिंदगी अंत तलक साथ निभाने से रही / रंजना वर्मा
- कहानी दिलों की लिखे जा रहे है / रंजना वर्मा
- अब कभी बेक़रार मत करना / रंजना वर्मा
- कभी तो मिलेगी नज़र देख लेना / रंजना वर्मा
- सारे नाते निभा गयीं आँखें / रंजना वर्मा
- बेमज़ा सी मेरी जिंदगी रह गयी / रंजना वर्मा
- हैं आप मेरे साथ यही भूल न जायें / रंजना वर्मा
- हमारे दिल को जाने क्या हुआ है / रंजना वर्मा
- भरी नैन में नित खुमारी लगे / रंजना वर्मा
- बात फुरकत की तुम किया न करो / रंजना वर्मा
- वक्त ग़र ये बेवफ़ा हो जायेगा / रंजना वर्मा
- न जाने दिल को मेरे क्या हुआ है / रंजना वर्मा
- प्यार के गीत हम गुनगुनाते रहे / रंजना वर्मा
- जिंदगी ठहरी हुई थी इक रवानी दे गया / रंजना वर्मा
- पास आकर जरा मुझ से भी तो पहचान करो / रंजना वर्मा
- चारो ओर हमारे कितने कंकर पत्थर बिखरे हैं / रंजना वर्मा
- हमारा सुख भरा संसार होगा / रंजना वर्मा
- वो हमारे प्यार में रुसवा हुआ / रंजना वर्मा
- अगर जमीं है कहीं आसमान तो होगा / रंजना वर्मा
- आह भरते ही रहे हम प्यार में / रंजना वर्मा
- जिंदगी के रास्ते पर चल रही हूँ / रंजना वर्मा
- राह ये जिन्दगानी की अनजान है / रंजना वर्मा
- तुम्हें हमने अपना बनाया न होता / रंजना वर्मा
- दिल तुझे ग़र दिया नहीं होता / रंजना वर्मा
- अपना जलवा वो हरिक रोज़ दिखाता है मुझे / रंजना वर्मा
- छोड़िये प्यार के फ़साने को / रंजना वर्मा
- जो हुआ बेताज़ उसके ताज़ की बातें करो / रंजना वर्मा
- जिंदगी के चलन देखता रह गया / रंजना वर्मा
- किसी का प्यास से सूखा गला है / रंजना वर्मा
- सुकूँ दिल को न दे पाये / रंजना वर्मा
- दिल में कोई छुपा ग़म तो है / रंजना वर्मा
- देश को फिर इक कहानी चाहिये / रंजना वर्मा
- सुनाऊँ क्या फ़साना बेकसी का / रंजना वर्मा
- जहाँ बच्चे न हों वो सूना घर अच्छा नहीं लगता / रंजना वर्मा
- मत छिपाओ चाँद को फिर तीरगी बढ़ जायेगी / रंजना वर्मा
- बहता आँखों से आँसू है / रंजना वर्मा
- दर्द सीने में दबाये रखिये / रंजना वर्मा
- जिन्दगानी में बेक़रारी है / रंजना वर्मा
- पी कहाँ का सुर तराना हो गया / रंजना वर्मा
- कभी भरोसा किया तो होता / रंजना वर्मा
- चला जो गया हमको नाशाद कर के / रंजना वर्मा
- खड़े दुराहे पे सोचते हैं कि रोज़ जश्ने बहार क्यों हो / रंजना वर्मा
- मुझको ही एहसास हुआ क्या / रंजना वर्मा
- यादों में मैं तुझे ढूंढ़ती रहती हूँ / रंजना वर्मा
- कुछ नया काम कर रही हूँ मैं / रंजना वर्मा
- हर कदम जीस्त ये बताती है / रंजना वर्मा
- निगाहों में समाता जा रहा है / रंजना वर्मा
- खुदगर्जियों की अब नहीं कोई मिसाल है / रंजना वर्मा
- अगर अंदाजे उल्फ़त रास्ता ए आम हो जाता / रंजना वर्मा
- मेरी वफाओं का मुझको यही सिला देकर / रंजना वर्मा
- नज़र में भरी यूँ खुमारी लगे / रंजना वर्मा
- कोई हो बेवफ़ा देखा न जाये / रंजना वर्मा
- तुम्हारा प्यार में रुतबा बड़ा है / रंजना वर्मा
- खिलें फिर फूल इस दिल के चमन में / रंजना वर्मा
- ख़्वाब आंखों में सजाना छोड़ दे / रंजना वर्मा
- फ़लक से मसर्रत की बरसात होगी / रंजना वर्मा
- दुख में जो बिताया है वो वक्त भुला देना / रंजना वर्मा
- करो मेहनत मगर हक है न जीने का यहाँ / रंजना वर्मा
- तुम नहीं ख़्वाब हो हक़ीक़त हो / रंजना वर्मा
- न ये पूछ मुझसे कि क्या चाहती हूँ / रंजना वर्मा
- ब्रजभूमि साँवरे तुझे प्यारी है आज भी / रंजना वर्मा
- बात कर लीजे वगरना दिल खफ़ा हो जायेगा / रंजना वर्मा
- रूप उसका कभी दिखा ही नहीं / रंजना वर्मा
- अब जिंदगी में कोई भी नेमत नहीं रही / रंजना वर्मा
- हमने सीखा ही नहीं राज़ सँवर जाने का / रंजना वर्मा
- मत पूछिये कि साथ ये कैसा लगा मुझे / रंजना वर्मा
- नाम तेरा जब लब पर आया करता था / रंजना वर्मा
- कहो फिर किसलिये है जिन्दगानी / रंजना वर्मा
- रहें जब भी अकेले हम तुम्हारी याद आती है / रंजना वर्मा
- वजह बिन फ़ासला रखते नहीं हैं / रंजना वर्मा
- बन गये पुजारी पर मन नहीं उजाला है / रंजना वर्मा
- अश्क़ आँखों मे छुपाया जाये / रंजना वर्मा
- करने जो किसी देश मे व्यापार चले हम / रंजना वर्मा
- जो गया है छोड़ कर उसको भुला सकते नहीं / रंजना वर्मा
- जिंदगी में अजब सिलसिले हो गये / रंजना वर्मा
- मिला है सुख हमेशा इस जमीं से / रंजना वर्मा
- वतन मेरा रहे आजाद बस ये काम बाकी है / रंजना वर्मा
- दरमियाँ कुछ फ़ासले रखता तो है / रंजना वर्मा
- गलतियाँ की हैं अगर स्वीकार होना चाहिये / रंजना वर्मा
- रौशनी से गुजरते रहे रात भर / रंजना वर्मा
- छलकती आँख तो सबकी नहीं है / रंजना वर्मा